मिर्ज़ापुर: मोबाइल लोगों के बीच की दूरियों को आसान बना कर संवाद सहयोगी की भूमिका में जरुर आ गया है, लेकिन कहीं-कहीं इसका बेजा दुरुपयोग होने के साथ, हस्ती खेलती जिंदगियों को तबाह करने और यह आपसी विवाद के साथ घरेलू कलह का हिस्सा भी बनकर सामने आ रहा है, कुछ ऐसा ही मामला मिर्ज़ापुर जिले के देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अनंतरामपट्टी गांव का सामने आया है जहां एक किशोरी 15 फीट बारजे से नीचे कूद कर जान देने का प्रयास किया है, जिसे घायलावस्था में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
दरअसल, अनंतरामपट्टी गांव में एक मोबाइल फोन नंबर को लेकर चचिया सास और बहूं में वाद-विवाद होने लगा था. बात बढ़ती ही जा रही थी कि इसी बीच बहूं ने अपनी 14 वर्षीया बेटी को उसी फ़ोन नंबर को लेकर फटकार लगा दी, बस फिर क्या था 14 वर्षीया किशोरी ने आवेश में आकर छत के बारजे से छलांग लगा दिया है.
मां की फटकार से आहत बेटी लाजो पुत्री राजेंद्र 14 वर्ष को छत के बारजे से कूद जाने के बाद आनन फानन में उसे जिला अस्पताल ले आया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है.