‘हम आपके साथ हैं’, नागपुर हिंसा में घायल DCP से फोन पर बात कर बोले CM फडणवीस

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नागपुर हिंसा में घायल डीसीपी निकेतन कदम से बातचीत की है. नागपुर हिंसा के दौरान पथराव में तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी समेत 33 पुलिसकर्मी और 5 आम नागरिक घायल हुए हैं. इनमें डीसीपी निकेतन कदम भी शामिल हैं. उनके हाथ पर डीप इंजरी है. वहीं, सीएम फडणवीस ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का ऐलान किया है.

महाराष्ट्र में वर्तमान में औरंगजेब के मकबरे का मुद्दा गरमाया हुआ है. हिंदू संगठन इस हटाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नागपुर के महाल इलाके में सोमवार रात भीषण हिंसा भड़क उठी. दोनों गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई. कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. सीएम फडणवीस ने हिंसा पर जवाब देते हुए इसे पूर्व सुनियोजित करार दिया है.

कहा चोट लगी? DCP से बोले CM

नागपुर में हिंसा के दौरान पथराव में डीसीपी निकेतन कदम को गंभीर चोट लगी हैं. वहीं, आज सीएम देवेंद्र फडणवीस ने डीसीपी से फोन पर बातचीत कर उनका हाल जाना है. उन्होंने फोन पर डीसीपी निकेतन कदम से पुछा- कैसी तबीयत है. साथ ही उन्हें हर संभव मदद की दिलाशा भी दिया है.

  • डीसीपी- डीप इंजरी है, नर्व नहीं कटा है.
  • सीएम- कहां चोट लगी, हाथ पर लगी?
  • डीसीपी- हा सर,अंदर तक चोट है
  • सीएम- क्या प्लास्टिक सर्जरी हुई है?
  • डीसीपी- नहीं सर, नर्व नहीं कटा है, ऑपरेट किया है
  • सीएम- आपने बहुत अच्छा काम किया है, आप उन हमलावरों के सामने गए ,उन्हें रोका . हम आपके साथ है.

पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे- CM

महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हिंसा पर विस्तार से अपना जवाब दिया. उन्होंने बताया कि नागपुर हिंसा में अब तक क्रेन और जेसीबी समेत 12 चार पहिया वाहन जलाए गए हैं. तलवार से कई लोगों पर हमला किया गया है. इसमें कुल 33 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें तीन डीसीपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा 5 आम नागरिक भी घायल हैं.

उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक पांच मामले दर्ज किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून- व्यवस्था अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है. पुलिस पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, सख्त कार्रवाई की जाएगी. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया. अफवाह फैलाई गई कि धार्मिक सामग्री वाली चीजे जला दी गई. यह एक सुनियोजित हमला लगता है.

Advertisements
Advertisement