सीधी : पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज मंगलवार के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विभिन्न स्थानों से आए हुए लोगों से रूबरू हुए एवं अपने कार्यालय में मिलकर लोगों की समस्याओं को सुना साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे उन्होंने एक-एक करके सभी लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण के लिए कहा है.
दरअसल पूरा मामला सीधी जिले का है जहां सीधी एसपी रविंद्र वर्मा के द्वारा लोगों की समस्याओं को सुना गया है और निराकरण के निर्देश दिए गए हैं इस दौरान काफी संख्या में वहां पर लोग मौजूद रहे हैं उनके द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनते हुए निराकरण के लिए निर्देशित किया गया है कि लोगों की समस्याओं को सुना जाए.
निराकरण किया जाए ताकि आम जनता को परेशानियों का सामना न करना पड़े इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से काफी संख्या में लोग मौजूद रहे हैं उन्होंने 45 लोगों की समस्याओं को सुना सबसे ज्यादा जमीन संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई एवं घरेलू विवाद जैसी समस्याएं प्राप्त हुई सीधी एसपी ने लोगों की समस्याओं को सुना है और निराकरण का आश्वासन सभी को दिया है.