सुलतानपुर : बूथ अध्यक्ष पार्टी की मजबूत कड़ी और ताकत है।इन्ही के बल पर पार्टी को मिशन -2027 में जीत का परचम लहराना है. यह बातें नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने उनके आवास पर बधाई देने आए शास्त्रीनगर वार्ड के बूथ अध्यक्षों व पार्टी पदाधिकारियों से कहीं.
उन्होंने कहा लोकतंत्र में फाइनल लड़ाई का केंद्र बूथ ही है।एक्टिव बूथ अध्यक्ष और एक्टिव बूथ समिति के जरिए ही यह ताकत हासिल की जा सकती है. उन्होंने कहा जिले के एक-एक बूथ को मजबूत व सक्रिय करना हमारा प्रमुख लक्ष्य होगा. भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी के साथ शास्त्रीनगर वार्ड में रहने वाले पार्टी के नेता संजय सिंह सोमवंशी, महेन्द्र नारायन मिश्रा, नगर महामंत्री डॉ वीपी सिंह, रजनीश मिश्रा,शक्ति केन्द्र प्रमुख राजीव सिंह,बूथ अध्यक्ष हनुमान त्रिपाठी व बलराम तिवारी.
सभासद अजय सिंह,नगर मीडिया प्रभारी मोहित साहू आदि ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर जाकर उसको पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट किया।इस मौके पर भाजपा नेता दूधनाथ तिवारी व राजेश चतुर्वेदी भी मौजूद रहे.