Uttar Pradesh: तेज रफ्तार बस और मोटरसाइकिल में हुई आमने-सामने की टक्कर, बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत मोतीपुर से बिछिया जाने वाले मार्ग पर बहराइच से आ रही एक प्राइवेट बस जो की सुजौली जा रही थी की टक्कर लक्कड़ बाबा के नजदीक एक मोटरसाइकिल से हो गई.

Advertisement

हादसे में मोटरसाइकिल सवार खुशीराम पुत्र सेवकराम निवासी रमपुरवा गंभीर रूप से घायल हो गया उसको इलाज के लिए संपर्क स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया , मृतक के भांजे अकन कुमार ने बताया कि बस चालक तेज रफ्तार और लापरवाही पूर्वक बस चल रहा था जिसके चलते हादसा हुआ.

हादसे की सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचा और अपने मामा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया इस दौरान बस में सवार कंडक्टर और ड्राइवर मौके से फरार हो गए इसके पश्चात उसके द्वारा थाना मुर्तिहा में बस चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है.

जिले में लगातार डग्गामार प्राइवेट बसों का संचालन किया जा रहा है जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं लेकिन संबंधित अधिकारियों के द्वारा अभी तक ध्यान नहीं दिया जा रहा है, लखीमपुर जिले से कई प्राइवेट डग्गामार बसों का संचालन सुजौली क्षेत्र में भी किया जा रहा है जो कि सड़क के किनारे ही खड़ी रहती हैं जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं.

Advertisements