Madhya Pradesh: वन ग्राम लुढ़रा में जंगली जानवर के मांस के साथ तीन आरोपियों को वनविभाग ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: डिंडौरी जिले के वन परिक्षेत्र वन ग्राम लुढरा में जंगली जानवर का शिकार कर उसके मांस को बेचने और पका कर खाने की जुगत लगे तीन आरोपियों को मुखबिर की सूचना पर डिंडोरी वन अमले ने 25 किलो जंगली जानवर का मांस, जानवर को पकड़ने में प्रयुक्त फन्दा, और धारदार हथियार जप्त कर हिरासत में लिया वही अन्य दो आरोपी मौके का लाभ लेकर भागने में सफल हो गये जिनकी तलाश जारी है.

Advertisement

डीएफओ डिंडोरी पुनित सोनकर ने बताया वन समिति ने बताया की गांव के चार पांच लोगों के द्वारा जंगली सुअर का शिकार किए हुए हैं जिसके बाद परिक्षेत्र अधिकारी और कर्मचारियों का दल मौके पर गांव गया जहां पांच आरोपित मिले जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

वहीं दो आरोपी मोके का फायदा उठाकर फरार हो गए और वहां से मांस और काटने का सामना जप्त किया गया।गिरफ्त में आए तीनों आरोपितों को पुछताछ के लिए रेंज आफिस डिंडोरी लाया गया है और जो आरोपी फरार हो गए हैं उन्हें पकड़ने के लिए सभी थानों और बीट प्रभारी को सूचित कर दिया गया है और डीएफओ ने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें भी पकड़ा जाए पूरा घटनाक्रम डिंडोरी रेंज के मोहगांव वीट लुडरा गांव का मामला है.

Advertisements