धौलपुर के ऐतिहासिक दंगल में शेरा की दहाड़, 2 लाख के दांव पर जीता महामुकाबला

धौलपुर : जिले में ऐतिहासिक सरकारी चौथ खासा स्टेडियम दंगल का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें देशभर के नामी पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें महामुकाबले की सबसे महत्वपूर्ण कुश्ती झज्जर हरियाणा से‌ आये निशांत पहलवान फिरोजाबाद के शेरा पहलवान के बीच हुई.

Advertisement

2 लाख रुपये के दांव वाली इस कुश्ती में शेरा पहलवान ने अपने दमदार दांव से निशांत पहलवान को पटखनी देकर जीत करते हुए चौथ के दंगल का विजेता बनने का गौरव हासिल किया. कुश्ती के इस रोमांचक क्षणों ने दर्शकों को अंतिम समय तक बांधे रखा. इसके साथ ही नेपाल के प्रसिद्ध पहलवान देवा थापा ने अपने शानदार मुकाबलों से दर्शकों को खूब रोमांचित किया. हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने इस ऐतिहासिक आयोजन का भरपूर आनंद उठाया और इसे सफल बनाने में अहम योगदान दिया.

मुख्य अतिथियों की गैरमौजूदगी बनी चर्चा का विषय-आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के धौलपुर प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म को आमंत्रित किया गया था. लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से वे नहीं पहुंच सके।इससे दंगल में मुख्य और विशिष्ट अतिथियों की कुर्सियां खाली रह गईं,जो राजाखेड़ा के बाजारों मे चर्चा का विषय बनीं

 

युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह प्रकरण से माहौल गरमाया.

हाल ही में हुए युवा कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह से जुड़े मामले के कारण जनता में नाराजगी देखने को मिली. उनके समर्थकों और परिवारीजनों ने इस दंगल का बहिष्कार किया.

Advertisements