Madhya Pradesh: रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र के कोस्टा गांव में एक गंभीर घटना सामने आई है, यह मामला सत्यनारायण शुक्ला नामक व्यक्ति के साथ घर में घुसकर की गई, मारपीट का है, पीड़ित ने बताया कि राजेश रजक पुत्र देवेंद्र रजक अपने साथ एक दर्जन से अधिक लोगों को लेकर आया और उनके घर में जबरन प्रवेश कर हमला किया, इस घटना की शिकायत रायपुर थाने में दर्ज कराई गई है.
घटना के पीछे विवाद का कारण भवन निर्माण के दौरान नाली में निर्माण सामग्री का गिरना बताया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार, जब श्रीकांत पांडेय ने हमलावरों का विरोध किया, तब भी वे नहीं रुके और रात में दोबारा घर में घुसकर हमला किया.
पीड़ित का बयान
सत्यनारायण शुक्ला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि इस घटना ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। राजेश रजक और उसके साथियों ने न सिर्फ शारीरिक हिंसा की बल्कि उनके घर में घुसकर भय का माहौल भी पैदा किया। उन्होंने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना गांव में बढ़ते विवादों और आपसी रंजिशों का नतीजा है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि, मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा.