बिजनौर में नहर किनारे फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने रेस्क्यू कर बचाई जान

 

Advertisement

बिजनौर : थाना शिवाला कला क्षेत्र के गांव खैरपुर में मंगलवार को एक तेंदुआ नहर के किनारे फंस गया, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही वन विभाग चांदपुर ने पुलिस प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

लगभग एक घंटे तक चले इस अभियान में सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया. वन विभाग की टीम ने सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए तेंदुवे को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया. इसके बाद उसे रेंज कार्यालय चांदपुर लाया गया, जहां उप-मुख्य पशुचिकित्साधिकारी संजय कुमार ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया.

रेस्क्यू ऑपरेशन में वन विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय रही, जिसमें वन क्षेत्राधिकारी दुष्यंत सिंह, वन दरोगा रोहन कुमार, वन रक्षक कवींद्र सिंह, बबलू सादिक, गौरव कुमार, अनीस वन मित्र सहित अन्य 5 स्टाफ सदस्य शामिल थे.

वन विभाग और पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से यह अभियान सफल रहा, जिससे न केवल वन्यजीव की सुरक्षा सुनिश्चित हुई, बल्कि आमजन को भी राहत मिली.

Advertisements