राजस्थान में क्रिकेट का जुनून, KPL-3 के रोमांचक फाइनल में जयपुर ने मारी बाजी

देश में आईपीएल के बाद विभिन्न तरह की क्रिकेट लीग प्रतियोगिताओं का चलन ,हर कही देखने को मिल रहा है । इसी तरह पर राजस्थान में कुमावत समाज की और से  कुमावत प्रीमियर लीग यानी KPL का आयोजन पिछले 3 साल से किया जा रहा है . इस बार ये आयोजन कुचामन सिटी के कुमावत समाज की और से कराया गया. कुचामन सिटी में पिछले तीन दिन से चल रही कुमावत समाज की प्रदेश स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल – 3 का रोमांचक फाइनल मैच के साथ आज समापन हुआ. केपीएल – 3 में प्रदेश की कुल 16 चयनित टीमों ने भाग लिया.

Advertisement

कुचामन के राजकीय खेल स्टेडियम में आयोजित हुआ फाइनल मैच कुचामन सनराइज व जयपुर चैंपियन टीम के बीच हुआ हद रोमांचक मैच में जयपुर चैंपियन टीम ने कुचामन सनराइज को हराकर खिताब हासिल किया. कुमावत समाज अध्यक्ष राजकुमार फौजी ने बताया की विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 41 हजार रुपए का चेक व उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 21हजार रुपए के चेक से पुरस्कृत किया गया इस दौरान स्टेडियम में भारी तादाद में दर्शक मौजूद रहे.

मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सरोज प्रजापत ने आयोजकों की और से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की. उन्होंने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आज का जमाना ऐसा है कि खेल में भी करियर बनाया जा सकता है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी हैं. जयपुर चैंपियन टीम के कप्तान कुलदीप कुमावत ने ट्रॉफी लेने के बाद आयोजकों को धन्यवाद दिया.

Advertisements