MP: शिवपुरी में बड़ा हादसा, माता टीला डैम के पास नाव पलटने से 7 लापता; 3 महिलाएं और 4 बच्चे शामिल

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना तहसील के अंतर्गत आने वाले रजावन गांव में मौजूद माता टीला डैम में एक नाव के पलट जाने से सात लोग लापता हो गए है. जबकि आठ लोगों को गांववालों ने रेस्क्यू कर बचा लिया है. हादसा मंगलवार को उस समय हुआ जब माता टीला डैम के जल भराव क्षेत्र में मौजूद एक टापू पर ठाकुर बाबा मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जाने वाले श्रद्धालु पूजा अर्चना कर नाव के जरिए वापस गांव लौट रहे थे. नाव में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे हादसे में तीन महिलाएं और चार बच्चे लापता बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को तलाशने का काम कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, माता टीला डैम के जल भराव क्षेत्र में एक टापू है. इस टापू पर क्षेत्र का प्रसिद्ध ठाकुर बाबा मंदिर है. यहां रंग पंचमी के दौरान पूजा अर्चना करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसी के चलते आज श्रद्धालु वहां पूजा अर्चना करने पहुंचे थे और एक नाव में 15 श्रद्धालु सवार थे. इसमें से तीन महिलाएं और चार बच्चे लापता बताए गए हैं. आठ लोगों को बचा लिया गया है. यह दर्दनाक हादसा मंगलवार देर शाम तकरीबन 5 बजे के आसपास हुआ.

ग्रामीणों ने 8 लोगों की बचाई जान

हादसे के तुरंत बाद ग्रामीणों ने पानी में कूद कर डूब रहे श्रद्धालुओं को बचाना शुरू कर दिया, लेकिन तीन महिलाओं समेत चार बच्चों का कोई पता नहीं लगा. इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम और प्रशासनिक अधिकारियों का पहुंचाना शुरू हो गया. गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों और महिलाओं को खोजने की कोशिश की जा रही है.

7 लोग लापता

खनियाधाना थाना प्रभारी ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासनिक टीम एवं रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. मौके पर हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है. 7 लोग लापता बताए जा रहे हैं. लापता लोगों की तलाश की जा रही है. हम जो भी बेहतर है उसे करने के लिए तत्पर और तैयार है.

Advertisements