नेपानगर। पंचायत क्षेत्र चांदनी से बीते मंगलवार को शादी और मतांतरण के इरादे से अपह्त की गईं दो सगी बहनों को नेपानगर थाना पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से छुड़ा लिया है। इनमें एक 19 वर्षीय युवती थी, जबकि एक 15 वर्षीय किशोरी शामिल थी। पुलिस आरोपित आरिफ शब्बीर निवासी बोरी और साेहेल निवासी नसीराबाद को भी गिरफ्तार कर लिया है।
दोनों बहनों का मेडिकल परीक्षण करा स्वजन को सौंप दिया गया है। आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
आरोपितों के खिलाफ अपहरण, जबरन शादी करने और मतांतरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
मंगलवार दोपहर जैसे ही सगी बहनों के अपहरण और मतांतरण की खबर फैली, हिंदूवादी संगठनों के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंच गए थे।
वे आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हिंदू रक्षक समिति के शंकर चौहान और समर्थकों का कहना था कि आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
आरोपितों ने पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद शंकर चौहान सहित अन्य लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।