जोबट। खंड शिक्षा अधिकारी प्रतापसिंह डावर को डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया है। हालांकि डावर के पुत्र और स्थानीय पुलिस की सतर्कता से वे ठगी से बच गए। मामले में पुलिस अज्ञात धोखेबाजों के खिलाफ जांच कर रही है।
मामला गत बुधवार का है। खंड शिक्षा अधिकारी डावर के मोबाइल फोन पर अज्ञात नंबर से फोन आया। सामने से कहा गया कि वह दूरसंचार विभाग से बोल रहे हैं।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि आपके खिलाफ महाराष्ट्र के नासिक में पोर्न वीडियो डाउनलोड व अपलोड करने सहित करीब एक हजार करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज हुुआ है।
जब डावर ने कहा कि उन्होंने ऐसे किसी नंबर का इस्तेमाल नहीं किया तो सामने से आरोपित ने वाट्सएप नंबर पर आधार कार्ड के जरिये मोबाइल नंबर लेने के दस्तावेज भेज दिए
इस पर डावर ने कहा कि मेरे आधार कार्ड का गलत उपयोग किया गया है, तो सामने वाले व्यक्ति ने कहा कि मैं तुम्हारी पुलिस थाने पर बात कराता हूं।
इसके बाद एक अन्य व्यक्ति ने पुलिस अफसर बनकर डावर को धमकाया तथा कहा कि पुलिस टीम कभी भी आपको घर से उठाने के लिए आ सकती है।
इसके बाद कथित पुलिस अफसर ने कहा कि मैं अपने वरिष्ठ अधिकेारी से बात कराता हूं। इसके बाद एक अन्य व्यक्ति से बात कराई गई।
उसने भी धमकाने वाले लहजे तथा उगाही की भाषा में बात की। इस बीच डावर की पत्नी ने अपने पुत्र को इस घटना के बारे में बताया।
डावर के पुत्र ने मामला समझते ही स्थानीय पुलिस को इस बारे में सूचना कर दी। इस पर तत्काल ही जोबट पुलिस टीम डावर के घर पहुंच गई।