बिजनौर : शेरकोट क्षेत्र में होली के दिन नहर में डूबे युवक का शव पांच दिन बाद ईदगाह के पास पोषक नहर से बरामद हुआ. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कठेर निवासी 42 वर्षीय बबलू पुत्र हरीशचंद्र शुक्रवार को होली का त्योहार मनाने शेरकोट के गांव वाजिदपुर स्थित अपने रिश्तेदारों के घर आया था.
होली खेलने के बाद वह अपने फूफेरे ससुर राजकुमार पुत्र इंद्र सिंह के साथ शहजादपुर के पास हरेवली से आ रही पोषक नहर में नहाने चला गया. इस दौरान नहर की तेज धारा में बहने से बबलू डूब गया .घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और गोताखोरों ने युवक की तलाश शुरू कर दी.
लेकिन तीन दिन तक कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, जिसने लगातार नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया. मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम को शेरकोट-मंधौरा रोड स्थित ईदगाह के पास पोषक नहर में बबलू का शव मिला. बताया जा रहा है कि पांच दिन पानी में रहने के कारण शव फूलकर सतह पर आ गया था.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शेरकोट थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.