थू है तुझ पर, एपी सिंह… तेरी बेटी भी…— सीमा हैदर के मां बनते ही भड़के पहले पति गुलाम, दिया बड़ा बयान…

इधर पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर ने सचिन की बेटी को जन्म दिया. वहां पहले पति गुलाम हैदर का रिएक्शन सामने आया है. गुलाम ने सीमा और सचिन को तो बददुआ दी ही. साथ ही उनके वकील एपी सिंह को भी खूब खरी खोटी सुनाई. कहा- ऐसे भाई पर लानत है जो ऐसी बहन सा साथ दे रहा है, जिसने चार मासूम बच्चों को उनके पिता से अलग कर दिया.

Advertisement

सीमा हैदर ने वकील एपी सिंह को मुंहबोला भाई बनाया है. मई 2023 को पाकिस्तान से भागकर प्रेमी सचिन के पास आई सीमा प्रेग्नेंट थी. 18 मार्च को उसने एक बेटी को जन्म दिया है. बेटी होने पर जहां सीमा और सचिन बेहद खुश हैं. वहीं, सीमा के पति ने उसके मां बनने पर आग उगली. गुलाम हैदर बोला- क्या भारत सरकार को अब भी कुछ नजर नहीं आ रहा. एक पिता अपने बच्चों के लिए तड़प रहा है. वहां, सीमा ने पांचवे बच्चे को भी जन्म दे दिया, जो कि बिल्कुल गलत है. ये एक नाजायज औलाद है.

गुलाम हैदर ने कहा- मैं पिछले दो सालों से न्याय मांग रहा हूं. लेकिन मेरी कोई भी नहीं सुन रहा. वहां सीमा हैदर दूसरे देश में बैठकर मनमर्जी किए जा रही है. उससे भी गलत है एपी सिंह, जो उसका साथ दे रहा है. एपी सिंह तुझपर थू है. अल्लाह करे तेरी बेटी भी सीमा की तरह निकले. घर से भाग जाए और तू फिर मेरी तरह तड़पे. अब कहां है कानून. किसी को ये नजर क्यों नहीं आ रहा कि सीमा बिना तलाक दिए किसी गैर मर्द के बच्चे की मां बन गई है. मैं अब भी भारत और पाकिस्तान सरकार से गुजारिश करता हूं कि अब तो कोई एक्शन ले लो.

वहीं दूसरी तरफ, सीमा ने बच्चे के नाम को लेकर कहा था जितने अधिक लोग सेम नाम कमेंट करके बताएंगे, वही उनके बच्चे का नाम रखा जाएगा. सीमा के मुंह बोले भाई और उनका केस लड़ रहे एपी सिंह ने भी बताया कि यही निर्णय लिया गया है कि बेटा हो या बेटी, जो भी नाम सबसे ज्यादा सजेस्ट किया जाएगा, वही नाम बच्चे का रखा जाएगा.

सीमा हैदर की पांचवीं संतान

सीमा हैदर के चार बच्चे पहले से ही हैं, जो उनके साथ ही नोएडा में रह रहे हैं. सचिन मीणा के साथ आने के बाद ये सीमा की पहली संतान है. अब सीमा हैदर को कुल पांच बच्चे हो गए हैं. हालांकि अबतक बच्चे के नाम को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.

2023 में भारत आई थीं सीमा हैदर

साल 2023 में सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ अवैध तरीके से भारत आई थीं. गैरकानूनी तरीके से भारत आने पर सीमा को गिरफ्तार भी किया गया था. हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. सीमा को सचिन से PubG गेम खेलने के दौरान ऑनलाइन प्यार हुआ था, जिसके बाद दोनों ने साथ रहने की ठानी और भारत आने का प्लान बनाया. इसके बाद वो नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत आई. उनके खिलाफ नोएडा कोर्ट में केस चल रहा है. सीमा ने अपील की है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए, वहां उन्हें जान से मार दिया जाएगा.

Advertisements