दिल्ली में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद अंदरूनी कलह भी देखने को मिल रही है. AAP नेताओं के बीच दराद की खबरें आ रही हैं. दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती ने पंजाब के AAP राज्यसभा सांसद पर हमला किया है. उन्होंने पंजाब सरकार की बुलडोजर कार्रवाई की आलोचना करने की वजह से हरभजन सिंह पर टिप्पणी की है.
भारती ने हरभजन सिंह से पूछा, “क्या आप ड्रग माफियाओं का पक्ष ले रहे हैं? ड्रग माफियाओं के पक्ष में आपका बयान बिल्कुल अनुचित है.” उन्होंने आगे कहा कि इन ड्रग माफियाओं ने लाखों परिवारों को बर्बाद कर दिया है, उन्होंने बूढ़े माता-पिता के सपनों को कुचल दिया है, उन्होंने नवविवाहित लड़कियों के सपनों को जला दिया है और आप उनका पक्ष ले रहे हैं.”
हरभजन सिंह ने क्या कहा?
AAP सांसद हरभजन सिंह ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा, “कोई नशा बेचता है, तो उसका घर गिरा दिया है, मैं इस बात के हक में नहीं हूं. किसी के सिर पर छत है, तो मुझे लगता है कि घर गिरा देना कोई अच्छा विकल्प नहीं है. ऐसे कोई दूसरा रास्ता तलाशना चाहिए. कोशिश ये होनी चाहिए कि अगर किसी ने घर बनवा ही लिया है तो उन्हें उक्त घर देना चाहिए. किसी घर को तोड़ देना अच्छा विकल्प नहीं है. किसी व्यक्ति ने पता नहीं कैसे घर बनाया होगा.”
बता दें कि आम आदमी पार्टी शासित पंजाब में इन दिनों नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है. नशे का व्यापार करने वाले आरोपियों के घरों को ढहाया जा रहा है.
‘किसी को नहीं बख्शेंगे…’
पंजाब सरकार में मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा, “किसी को नहीं बख्शेंगे. पंजाब में जो भी नशा का कारोबार करेगा, बख्शा नहीं जाएगा. या तो नशे के कारोबार छोड़ दो या फिर पंजाब छोड़ दो. सरकार को पता है कि ये नशे का कारोबार कैसे छुड़वाना है.”