Uttar Pradesh: पुल के नीचे मिले संदिग्ध बोरे: मांस भरे बोरों ने मचाई सनसनी

Uttar Pradesh: बस्ती जिले के अक्सड़ा पुल के नीचे कई बोरों में मांस मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, बोरों से आ रही तेज दुर्गंध के कारण स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ओपी सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि बोरों में मांस भरा हुआ है, हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि, यह किस जानवर का मांस है. पुलिस ने सभी बोरों को अपने कब्जे में ले लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल एकत्र किए हैं। मांस की पहचान के लिए सैंपल को लैब भेजा गया है.

नगर थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार, घटना से जुड़े सुराग ढूंढने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है.

Advertisements