सोनभद्र: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में मंगलवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, तेज रफ्तार बाइक ने स्कूल जा रही 7 साल की मासूम बच्ची को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, इस घटना से पूरे इलाके में मातम पसर गया है.
स्कूल जाते समय हुआ हादसा
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक, बघाडू गांव निवासी अमर सिंह की 7 वर्षीय बेटी अंजनी सुबह स्कूल के लिए निकली थी। वह अपनी पीठ पर स्कूल बैग लटकाए और यूनिफॉर्म पहने हंसते-खेलते जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंजनी गंभीर रूप से घायल हो गई और सड़क पर गिरकर तड़पने लगी.
ग्रामीणों ने बाइक सवार को पकड़ा
घटना के बाद बाइक सवार भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर धुनाई की और पुलिस के हवाले कर दिया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
घायल अंजनी को आनन-फानन में एम्बुलेंस से दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हो गई.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अंजनी की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां का रो-रोकर बुरा हाल था, वहीं पिता सदमे में डूबे हुए थे। पूरे गांव में मातम का माहौल है और हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पुलिस ने बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.
इस दुखद घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों की लापरवाही और सड़कों पर सुरक्षा के अभाव के मुद्दे को उजागर कर दिया है.