छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. सिटी कोतवाली क्षेत्र के खुला आश्रय गृह में 14 वर्षीय नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की सूचना मिलने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. दरअसल, मृतका आस्ता थाना क्षेत्र की रहने वाली थी और तीन दिन पहले जशपुर शहर में अकेले सड़क पर घूमते हुए पाई गई थी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना देने पर बालिका आश्रय गृह में उसे परामर्श के लिए रखा गया था. लेकिन आज सुबह बालिका ने अज्ञात कारणों से बाथरूम में आत्महत्या कर ली.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
क्या थी आत्महत्या की वजह?
आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस ने मृतिका के परिजनों को सूचना दे दी है और मामले की विस्तृत जांच कर रही है. जशपुर एसडीओपी चंद्रशेखर परमा ने जानकारी दी कि बीते दिन पीड़िता द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. एक अपचारी बालक द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया था. रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही थी.
मां नहीं… पिता भी मानसिक बीमार
पीड़िता की मां नही है और पिता का दिमागी संतुलन ठीक नहीं है. ऐसे में बालिका को मुलाहिजा के लिए जशपुर लाया गया और परामर्श के लैब बालिका आश्रय केंद्र में रखा गया था. पुलिस ने मामले की जांच कर रही है. वहीं अब घटना के बाद कई सवाल उठने लगे हैं कि आखिर वह बालिका तीन दिन पहले शहर में अकेले कैसे पहुंची और किन परिस्थितियों में उसने आत्महत्या की. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.