जसवंतनगर : बलरई थाना क्षेत्र के नगला विशुन गांव में रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. घटना रात करीब 2:00 बजे घटी, जब महिला का पति खेतों में सरसों की कटाई करने गया था. परिवार के सदस्यों ने तत्काल उसे नीचे उतारा और अपने पति को फोन करके घटना की सूचना दी.
पीड़ित महिला की पहचान 30 वर्षीय विनीता, पत्नी साधूराम के रूप में हुई है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, विनीता ने अज्ञात कारणों से अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जब परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी हुई, तो उन्होंने तुरंत विनीता को नीचे उतारा और साधूराम को सूचित किया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
साधूराम ने बिना देरी किए 108 एम्बुलेंस को बुलाया और विनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बलरई ले गए. सीएचसी बलरई में डॉक्टरों ने विनीता का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सैफई पीजीआई रेफर कर दिया गया. वर्तमान में, विनीता की हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टर उनकी जान बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.