मंगलसूत्र तो बच गया लेकिन सुहाग नहीं… पत्नी की ज्वेलरी चुरा भाग रहे थे चोर, बचाने गया पति तो चोरों ने की हत्या

पत्नी के गले से मंगलसूत्र चुराने वाले चोर का पीछा करना पति के लिए जानलेवा साबित हो गया. मंगलसूत्र चोर ने न सिर्फ पीछा कर रहे पति की बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसके सिर में चोट आई, बल्कि उसके चेहरे पर भी वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इतना ही नहीं, चोर ने उसे पीट-पीटकर मार डाला. यह पूरी घटना अकोला रेलवे स्टेशन के पास घटी.

Advertisement

महाराष्ट्र के अकोला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर जब एक कपल ट्रेन से उतर रहा था, तभी एक चोर ने महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और भाग गया. यह देख महिला के पति ने मंगलसूत्र चोर का पीछा करना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला के पति ने चोर के पीछे करीब 800 से 900 मीटर तक दौड़ लगाई और मंगलसूत्र चोर को पकड़ लिया गया, लेकिन चोर ने महिला के पति पर ही हमला कर दिया. उसने महिला के पति के सिर और चेहरे पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में घायल हुए पति हेमंत गावंडे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

24 घंटे के अंदर पुलिस ने पकड़ा चोर

इस पूरी घटना के बाद उस महिला का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू की और आरोपी की सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर ली है. पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम परमार है और वह मध्य प्रदेश का रहने वाला है, जिसे अब पुलिस ने पकड़ लिया है और जेल में डाल दिया है.

मंगलसूत्र छीनकर भागा था चोर

ये घटना 16 मार्च को रात 9 बजे घटी, जब हेमंत गावंडे और उनकी पत्नी अकोट से अकोला के लिए ट्रेन से निकले. रात करीब सवा नौ बजे ट्रेन अकोला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची और जब गावंडे कपल ट्रेन से उतर रहे थे, तभी चोर ने उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र छीन लिया और भाग गया।. हेमंत गावंडे ने चोर का पीछा किया, लेकिन कुछ दूर पहुंचने पर चोरों ने उन पर हमला कर दिया. इस दौरान गवांडे की बुरी तरह पिटाई की गई और उसका सिर और चेहरा भी कुचल दिया गया. वह घटनास्थल पर खून से लथपथ पड़ा था.

आरोपी को कोर्ट में किया जाएगा पेश

स्थानीय नागरिकों की मदद से उन्हें तुरंत इलाज के लिए अकोला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. अकोला पुलिस इस घटना की गंभीरता से जांच कर रही है. उप-विभागीय पुलिस अधिकारी सतीश कुलकर्णी की टीम और स्थानीय पुलिस की एक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने हत्यारे को अकोला के एमआईडीसी क्षेत्र से गिरफ्तार किया. अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं?

अकोला रेलवे स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफार्म हैं. प्लेटफार्म नंबर 1, 2 और 3 पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हालांकि, जानकारी मिली है कि प्लेटफार्म 4, 5 और 6 पर अभी भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. चोरी की घटना रेलवे स्टेशन के चौथे प्लेटफार्म पर हुई और वहां कोई सीसीटीवी नहीं है.

Advertisements