Uttar Pradesh: बिजनौर के लिंडरपुर नशा मुक्ति केंद्र में युवक की हत्या, मचा हड़कंप

 

Advertisement

Uttar Pradesh: बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में इलाज करा रहे एक युवक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, आइए आपको पूरी खबर विस्तार से बताते हैं, जनपद बिजनौर के थाना नूरपुर के ग्राम लिंडरपुर स्थित नशा मुक्ति केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां इलाज करा रहे एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

सूत्रों के अनुसार, नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती दो अन्य मरीजों ने युवक के मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसकी हत्या कर दी, जब डॉक्टरों को इस घटना की जानकारी मिली, तो आनन-फानन में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे सीओ राजेश सिंह ने पुलिस टीम के साथ जांच शुरू कर दी और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी हुई है.

Advertisements