दुर्ग भिलाई में आगजनी, गैरेज के सामने रखी 6 कार जलकर खाक, गांधी चौक आगजनी के आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग भिलाई: भिलाई के सेक्टर 10B मार्केट में स्थित कार गैरेज में बीती रात भीषण आग लग गई. इस आगजनी में गैरेज के सामने रखी 6 कार जलकर खाक हो गई है. आग लगने की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. जिससे मार्केट में गैरेज के आसपास स्थित दूसरी दुकानों में आग फैलने से होने वाला हादसा रोक लिया गया.

Advertisement

इससे पहले मंगलवार को दुर्ग जिले के व्यस्ततम गांधी चौक स्थित हटरी बाजार में दो दिन पहले हुए भीषण आगजनी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी. इस आगजनी में छह दुकानें और एक मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई थी, पुलिस ने जांच में तेजी दिखाते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

कोतवाली थाना प्रभारी विजय यादव ने बताया कि आरोपी को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचाना गया और तत्परता दिखाते हुए उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ आगजनी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस आगजनी में हटरी बाजार के छह दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा. कई दुकानों में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया, जिससे व्यापारियों को लाखों रुपये की क्षति हुई. वहीं, एक मोटरसाइकिल भी पूरी तरह जल गई.

Advertisements