GPM : छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बड़ी कार्रवाई की गई. कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामेश्वर शर्मा और जिला कार्यक्रम प्रबंधक विभा टोप्पो के मार्गदर्शन में टीम ने कार्रवाई की. विकासखंड मरवाही में शैक्षणिक संस्थानों के आसपास स्थित पान और किराना दुकानों की जांच की गई.
कोटपा एक्ट 2003 की धारा 4 और 6 के तहत 13 दुकानदारों का चालान काटा गया। कुल 1200 रुपए का जुर्माना वसूला गया. टीम ने दुकानदारों को तंबाकू और सिगरेट से होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया. साथ ही उन्हें कोटपा नियमों की जानकारी देते हुए पैम्फलेट भी बांटे गए.
प्रवर्तन दल में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. हर्षवर्धन मेहर, औषधि निरीक्षक पीयूष जायसवाल, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अरविंद सोनी और मरवाही थाने के कर्मचारी शामिल थे.