बिहार बजट सत्र के दौरान बुधवार को सदन में शराबबंदी को लेकर फिर बहस छिड़ गई. आरजेडी विधायक कुमार सरबजीत शराबबंदी की असफलता पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराबबंदी सफल नहीं है और अगर सरकार से ये नहीं हो पा रहा तो फिर इसे खत्म कर देना चाहिए.
मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा को चुनौती
इस दौरान आरजेडी विधायक कुमार सरबजीत ने मद्य निषेध मंत्री रत्नेश सादा को खुली चुनौती दे दी और कहा, “आप मेरे साथ बाइक पर बैठ के मेरे गांव चलें. वहां शाम को एक घर के नीचे आपको 1000 मोटरसाइकिल मिलेगी, जिस पर शराब लेकर लोग जाते हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो मैं सदन आना छोड़ दूंगा.”
उन्होंने ये भी कहा कि हमने समर्थन दिया था शराबबंदी का ताकि महिलाओं को आराम मिले. उनके पति शराब पीकर घर जाते थे, लेकिन आज क्या हाल है सब जानते हैं. गरीब ही लोगों को फंसाया जाता है.
हम अनुरोध करते हैं कि आपकी पुलिस अगर सक्षम नहीं है तो शराबबंदी कानून समाप्त करें. वहीं कहा कि गुजरात के तर्ज पर शराबबंदी लाएं, हम अब इस पाप के भोगी नहीं बन सकते.