Uttar Pradesh: सहारनपुर में रसगुल्ला फैक्ट्री संचालकों के हौसले बुलंद हैं, नकुड थाना क्षेत्र में जांच करने पहुंचे पुलिस के खुफिया विभाग (LIU) के अधिकारी को बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अधिकारी को छुड़ाकर अस्पताल भेजा। इस मामले में फैक्ट्री संचालक पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
दरअसल, सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र के रामपुर रोड स्थित शंभूगढ़ गांव में एक रसगुल्ला फैक्ट्री में मिलावट की शिकायत मिली थी। इसी शिकायत की जांच के लिए LIU प्रभारी पहुंचे थे, लेकिन फैक्ट्री स्वामी और उसके बेटे ने उन्हें बंधक बनाकर मारपीट की।LIU अधिकारी को गंभीर चोटें आईं, जिनका पहले नकुड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया, फिर उन्हें सहारनपुर रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और LIU अधिकारी को छुड़ाकर अस्पताल भेजा। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक और उसके बेटे को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया की, दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया दोनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है.