देश में औरंगजेब की कब्र को लेकर हो रही सियासत के बीच भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और पूर्व बीजेपी विधायक संगीत सोम का विवादित बयान सामने आया है. सोम ने कहा कि अब सही समय आ गया है कि औरंगजेब की निशानी मिटाई जाए. उन्होंने कहा कि अब काशी और मथुरा में कोर्ट का सहारा नहीं लिया जाएगा. लोग खुद उन्हें ध्वस्त करके मंदिर बनाने की काम करेगी.
बीजेपी नेता संगीत सोम ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कहा कि औरंगज़ेब जैसे आतातायी का भारत का हर सनातनी चाहता है कि औरंगजेब की निशानी भारत से मिटा देना चाहिए. आज हम सबने संकल्प लिया कि भारत में औरंगजेब जैसे आतातायी, दुराचारी, आंतकी, अत्याचारी का यहां कोई नाम निशान नहीं होना चाहिए और हमारी काशी और मथुरा दोनों मुक्त होने चाहिए.
संगीत सोम ने दिया विवादित बयान
संगीत सोम ने कहा कि आज लोग कह रहे हैं कि क्या जब औरंगजेब से हमारे मंदिर तोड़े थे तो वो कोर्ट की शरण में गया तो फिर आज भी लोगों को कोर्ट में जाने की ज़रूरत नहीं है और अपने मंदिर बनाने की जरूरत है. जैसे हमारे साथ हुआ था आज लोग भी उसी पर उतारू हैं. संगीत सोम मेरठ में होली मिलन समारोह में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने ये बात कही. सोम ने कहा कि आज लोगों को शपथ दिलाई कि बाबर की निशानी खत्म करने काशी में भगवान भोले शंकर का भव्य मंदिर मंदिर, मथुरा में कृष्ण जी का मंदिर बनाएंगे.
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर संगीत सोम ने हमला बोला और कहा कि अगर महाराष्ट्र में कोई बयान देता है तो वो सपा कार्यकर्ता का नहीं बल्कि अखिलेश यादव का बयान है और अगर औरंगजेब के नाम पर किसी सड़क का नाम है तो वो राहुल गांधी भी देशद्रोही में आते हैं. अखिलेश यादव जो बोल रहे हैं ऐसा लगता कि उनके अंदर भी औरंगज़ेब की आत्मा आ चुकी है. पूरे देश से औरंगजेब का नामोनिशान मिटा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब जनता ही इसका फैसला लेगी.