सुपौल : बिहार में निगरानी विभाग लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में त्रिवेणीगंज के जमीन सर्वे कानूनगो विकास कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पांच हजार रुपये घूस लेते बुधवार को रंगे हाथ धर दबोचा. निगरानी के डीएसपी सुजीत कुमार सागर के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने यह कार्रवाई की.
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी सुजीत कुमार सागर ने बताया कि कानूनगो विकास कुमार प्रखंड क्षेत्र के महेशुआ निवासी अनुपम कुमार से सर्वे में जमीन के रकबा से संबंधित कार्य के नाम पर घूस की मांग कर रहा था. इसकी शिकायत निगरानी विभाग से की थी.
इसके बाद निगरानी की टीम सत्यापन और गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया और बुधवार को त्रिवेणीगंज प्रखंड के गुड़िया पंचायत सरकार भवन में कानूनगो शिकायतकर्ता से पांच हजार रुपये घूस ले रहा था तभी निगरानी की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. बताया कि इस मामले में निगरानी कांड संख्या 12/2025 दर्ज कर गिरफ्तार कानूनगो को पटना ले जाया जाएगा.
मामले को लेकर परिवादी ने बताया कि सर्वे का काम चल रहा है दो-तीन साल पूर्व जब प्लाट पर वेरिफिकेशन के लिए अमीन गए हुए थे तो वहीं से दिक्कत हो रही है. हाल के दिनों में सर्वेयर ने घूस नहीं देने के कारण मेरे पिता द्वारा खरीदी गई जमीन का रकबा कम करके भेज दिया. उसी को ठीक करने के लिए कानूनगो विकास कुमार के पास गए थे तो इन्होंने दस हजार रुपये घूस मांगा था जबकि यह जब वेरिफिकेशन के लिए वहां गए थे तो सभी बात धरातल पर सत्य पाई गई थी.
इसके बावजूद भी इनके द्वारा घूस मांगी गई थी. काफी कहने के बाद पांच हजार रुपये पर काम करने के लिए कानूनगो तैयार हुए तो इसकी शिकायत हमने निगरानी से की थी. हालांकि त्रिवेणीगंज में निगरानी की कार्रवाई कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व भी पांच घूसखोर अधिकारी निगरानी के हत्थे चढ़ चुके हैं.