गाजियाबाद में वर्कआउट करने के बाद जिम ट्रेनर की मौत से हड़कंप मच गया. 26 वर्षीय जिम ट्रेनर का शव चेंजिंग रूम में पड़ा मिला. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें मौत का स्पष्ट कारण पता विसरा जांच के लिए भेजा गया है. जिम मालिक का कहना है कि वर्कआउट से पहले जिम ट्रेनर ने प्रोटीन शेक पिया था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जिम ट्रेनर गणेश गाजियाबाद के इंदिरापुरम के न्याय खंड-3 का रहने वाला था. उसका परिवार 24 साल पहले यहां आया था. वह शक्ति खंड-2 में ओमप्रकाश के जिम में ट्रेनर था. 10 दिन पहले ही गणेश ने जिम में नौकरी शुरू की थी. वह अपने घर में इकलौता था. उसके पिता की पूर्व में बीमारी के चलते मौत हो गई थी. वह अपनी मां का सहारा था. गणेश की मौत से मां का हाल बुरा है.
वर्कआउट से पहले पिया प्रोटीन शेक
घटना के मुताबिक, सोमवार को गणेश ने दोपहर एक बजे से शाम 5 बजे तक ड्यूटी की. उसके बाद उसने रात 9 बजे करीब अपना वर्कआउट शुरू किया. जिम संचालक ओमप्रकाश ने बताया कि वर्कआउट से पहले गणेश ने प्रोटीन शेक पिया था. उसके बाद उन्होंने वर्कआउट किया. फिर वह कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में चले गए. काफी देर तक गणेश जब दिखाई नही दिया. तो उसे खोजा गया.
नहीं मिली मौत की वजह
सीसीटीवी फुटेज में गणेश चेंजिंग रूम जाते दिखा. जब वहां पहुंचकर चेंजिंग रूम का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई हरकत नहीं हुई.जिम का कर्मचारी चेंजिंग रूम में दूसरी ओर से पहुंचा तो अंदर गणेश का शव पड़ा था. जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस का कहना है कि मौत का कारण अभी क्लीयर नहीं हो पाया है. जांच के लिए विसरा भेजा गया है. उसके बाद ही मौत का कारण मालूम हो पाएगा.