अमेठी: कच्चे घर में अज्ञात कारणों से लगी आग, गृहस्थी का सामान जलकर राख

Uttar Pradesh: अमेठी तहसील क्षेत्र के बनियानी गांव में अज्ञात कारणों से एक कच्चे मकान में आग लगने से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में गृहस्वामी श्याम लाल चौहान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को अचानक श्याम लाल चौहान के कच्चे मकान में आग लग गई। आग ने इतनी तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया कि देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर, आवश्यक दस्तावेज और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो चुका था.

घटना की सूचना पाकर प्रशासन भी सक्रिय हो गया। अमेठी के एसडीएम आशीष सिंह ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है, जो क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तैयार करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी.

Advertisements