प्रेमिका की अश्लील तस्वीर भेज दी पति के पास, समझाने गई तो कर दी पिटाई

Bilaspur news-बिलासपुर में ब्लैकमेल और मारपीट का मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की अश्लील तस्वीरें उसके पति को भेज दीं. महिला को आरोपी ने तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल किया. इसके बाद महिला से नाराज होकर उसने फोन में खींची तस्वीरों को महिला के पति को भेज दिया.

Advertisement

पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है.

 

 

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, कोनी क्षेत्र की एक महिला जो रोजी-मजदूरी करती है, वह अपने पूर्व प्रेमी की ब्लैकमेलिंग और हिंसा का शिकार हुई. महिला का करीब एक साल पहले राजमिस्त्री ओम नारायण साहू के साथ प्रेम संबंध बना था, जो उसके पति की गैरमौजूदगी में उसके घर भा आता-जाता था.

आरोपी ने ली अश्लील तस्वीरें

इस दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने, और राजमिस्त्री ने गुपचुप तरीके से महिला की अश्लील तस्वीरें अपने मोबाइल में ले लीं. कुछ समय बाद महिला के पति को दोनों के संबंधों के बारे में भनक लग गई, जिसके बाद महिला ने प्रेमी से दूरी बना ली और चार महीने से बातचीत बंद कर दी.

इससे नाराज होकर प्रेमी ने महिला पर मिलने का दबाव बनाया और जब उसने इंकार किया, तो उसे अश्लील तस्वीरें प्रसारित करने की धमकी दी. महिला के विरोध के बावजूद, आरोपी ने गुस्से में आकर महिला के पति को मोबाइल पर ये तस्वीरें भेज दीं, जिससे पति-पत्नी के बीच तलाक तक की नौबत आ गई.

महिला से की मारपीट

इस विवाद को सुलझाने के लिए महिला प्रेमी के गांव अमाली, कोटा गई और उसकी पत्नी के सामने पूरी बात रखी, लेकिन प्रेमी ने इसे अपनी बेइज्जती समझ लिया. जब महिला घर लौटी, तो प्रेमी वहां पहुंच गया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. मारपीट में घायल महिला ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शून्य में मामला दर्ज कर उसे कोनी थाना में ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisements