वाराणसी जिला जेल के अधीक्षक उमेश कुमार सिंह पर डिप्टी जेलर मीना कनौजिया की बेटी ने मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं. मीना कनौजिया की बेटी, नेहा शाह ने ललपुर पांडेयपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. नेहा का आरोप है कि उमेश सिंह ने उनकी मां को लगातार प्रताड़ित किया, जातिसूचक शब्द कहे और मानसिक रूप से परेशान किया. नेहा शाह ने कहा, ‘पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर एक दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करने का फैसला लेंगे.’
जेल अधीक्षक का तबादला और वीडियो वायरल
इस मामले में तब और हलचल मच गई जब डिप्टी जेलर मीना कनौजिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने उमेश सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद जेल प्रशासन ने उमेश सिंह का तबादला सोनभद्र जिला जेल कर दिया, जबकि मीना कनौजिया को नैनी जिला जेल भेज दिया गया.
क्या हैं आरोप?
नेहा शाह के मुताबिक, उमेश सिंह ने उनकी मां को बार-बार अपने ऑफिस और घर बुलाने का दबाव बनाया. इतना ही नहीं, उन्होंने महिला कैदियों को गलत कामों के लिए उकसाने का दबाव भी बनाया. नेहा ने आरोप लगाया, ‘जब मेरी मां ने इसका विरोध किया, तो उन्होंने धमकी दी कि वे उनके करियर को बर्बाद कर देंगे, हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाएंगे और जान से मार देंगे.’
शिकायत में यह भी कहा गया कि उमेश सिंह पहले भी इसी तरह की हरकतें कर चुके हैं. नेहा ने दावा किया, ‘उन्होंने पहले डिप्टी जेलर रतन प्रिया के साथ भी ऐसा ही किया था. आप उनसे पूछ सकते हैं.’
भ्रष्टाचार और नशे के धंधे के आरोप
नेहा शाह ने उमेश सिंह पर जेल में भ्रष्टाचार और नशे के कारोबार को बढ़ावा देने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें जेल के अंदर नशे का सामान बेचा जा रहा था. यह वीडियो असली था, लेकिन उमेश सिंह के प्रभाव के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई.’
18 मार्च को जारी आदेश में जेल महानिदेशक पीवी रामासस्त्री ने उमेश सिंह को सोनभद्र में विशेष ड्यूटी पर भेजने का निर्देश दिया. हालांकि, उन्हें इस ड्यूटी के लिए कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता नहीं मिलेगा. आदेश के मुताबिक, यह नियुक्ति अस्थायी है और अगले निर्देश तक प्रभावी रहेगी. इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.