Uttar Pradesh: सुल्तानपुर जिले में मरीज को ले जाने वाली एम्बुलेंस ही बीमार है, ये हम नहीं कह रहे हैं, सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो इसका प्रमाण है, यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज से मरीज को लेकर जा रही 108 एम्बुलेंस जब स्टार्ट नहीं हुई तो लोगों ने धक्का लगाया.
दरअसल जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के मीरापुर के निवासी कामरान खान पुत्र मुज्जू खान को डॉक्टरों ने बुधवार को लखनऊ रेफर किया था. उसे परिजनों ने एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया. स्ट्रेचर से इमरजेंसी से मरीज को लाकर एम्बुलेंस में शिफ्ट किया गया, लेकिन इसके बाद जब एम्बुलेंस चालक ने स्टार्ट करना चाहा तो एम्बुलेंस स्टार्ट ही ही नहीं हो रही थी। जिस पर वहां मौजूद लोगों को एम्बुलेंस में धक्का मारना पड़ा.
ऐसे में वहीं पर मौजूद किसी शख्स ने एम्बुलेंस को धक्का मारते समय का वीडियो बना दिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, सामने आए वीडियो पर स्वास्थ्य अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के बेहतर होने के दावे करते हैं मगर, वायरल हो रहा यह वीडियो उनके दावों की पोल खोलता नजर आ रहा है.