सीधी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, 8 साल का बच्चा गंभीर

सीधी : जिले के सतनरा में बुधवार शाम 5:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में बाइक सवार 26 वर्षीय दिग्विजय रावत और 8 वर्षीय मुन्ना रावत गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायल मिश्रगवा के रहने वाले हैं और हादसे के वक्त सीधी की ओर जा रहे थे.

Advertisement

 

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल चौकी में पदस्थ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात फोर व्हीलर वाहन के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. हादसे के बाद से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और लोग दोषी वाहन चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बेपरवाह रफ्तार बनी हादसे की वजह

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो वाहन बहुत तेज गति से आ रहा था और अचानक संतुलन खोकर बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.

बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस क्षेत्र में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई हो.

Advertisements