यूपी : बहराइच जिले के नौसर गुमटिहा गांव निवासी एक युवक 11 मार्च को घर से चला गया. इसके बाद वापस नहीं आया। शाम को उसका शव जंगल में नाले में जलकुंभी से दबा मिला. परिवार के लोगों की पहचान पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है. मृतक के चचेरे भाई ने रंजिश में हत्या का आरोप लगाया है.
मोतीपुर थाना क्षेत्र के नौसर गुमटिहा गांव निवासी शत्रोहन (32) पुत्र घसीटे 11 मार्च को घर पर बाइक खड़ी कर कहीं चले गए. घर वापस न आने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन की, कुछ पता न चलने पर थाने में तहरीर दी. पुलिस ने 15 मार्च को गुमशुदगी का केस दर्ज किया. परिवार के लोग युवक की तलाश में लगे थे.
शाम को युवक का शव जंगल के अंदर बबई नाला में जलकुंभी से दबा मिला. कपड़े और जूते से परिवार के लोगों ने पहचान शत्रोहन के रूप में की. पुलिस ने मृतक की बहन कुंती देवी की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के चचेरे भाई राम गोपाल ने बताया कि शत्रोहन कभी भी बिना बाइक के नहीं जाता था. उसे लोगों ने बुलाकर हत्या की है. हत्या रंजिश में की गई है। थानाध्यक्ष आरके पांडेय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.