Madhya Pradesh: पुलिसकर्मी की हत्या के मामले में फरार चल रहे कुख्यात 65000 के इनामी आरोपी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Madhya Pradesh: भिण्ड जिला पुलिस ने हत्या, हत्या के प्रयास, लूट सहित कई मामलों में फरार चल रहे 65 हजार रुपये से अधिक के फरार इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

Advertisement

आरोपी रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम द्वारा पिछले वर्ष सिवनी जिले में लूट की घटना के बाद एक हेड कॉन्स्टेबल की हत्या को भी अंजाम दिया गया था. मुखबिर की सूचना पर गोहद थाना क्षेत्र से कई थानों की पुलिस की मदद से कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

Ads

दरअसल भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के रहने वाला रामनरेश गुर्जर उर्फ सरदार उर्फ सद्दाम भिण्ड जिले के गोहद थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 में हत्या के मामले में फरार चल रहा था. इसके साथ ही भिण्ड सहित आसपास के मुरैना, ग्वालियर एवं दतिया में भी एक दर्जन के लगभग मामले दर्ज हैं, जिनमें 22 मई 2023 को भिण्ड के सिरसौदा गांव में ही अपने चाचा जवान सिंह की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके पहले नवंबर 2022 को ग्वालियर में सद्दाम द्वारा अपनी पत्नी की भी करंट लगाकर हत्या करने की कोशिश की गई थी, जिसमें भी वह फरार चल रहा था.

इसी दौरान सद्दाम ने सिवनी मंडला क्षेत्र में अपनी गैंग बनाई और लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगा. एक जनवरी 2024 को सिवनी में चोरी की घटना को ट्रेस करने के लिए जबलपुर नागपुर हाईवे पर जब सद्दाम की गाड़ी को रोककर तलाशी लेने की कोशिश की गई तो सद्दाम ने हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। जिसके बाद मंगलवार शाम को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisements