नीम के पेड़ से निकल रहा दूध! चमत्कार समझ लोग कर रहे पूजा; डिब्बे में भरकर घर ले जा रहे

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के एक पेड़ से अजीब तरह का तरल पदार्थ निकलने का मामला सामने आया है. नीम के पेड़ से निकल रहे सफेद पदार्थ की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. इस नीम के पेड़ को देखने के लिए लोग आसपास के इलाके से पहुंच रहे हैं. साथ ही कुछ पेड़ पर माता का फोटो रखकर उसकी पूजा कर रहे हैं. इस पूरी घटना को लेकर गांववालों का कहना है कि होली के एक पहले दिन से यह सब कुछ हो रहा है.

सिद्धार्थनगर के कठेला समय माता थाना क्षेत्र के धोबहा गांव में एक नीम के पेड़ से अचानक सफेद जाग युक्त तरल पदार्थ निकलने लगा. इसे देखने के लिए भारी संख्या में गांववालों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों की माने तो होली के एक दिन पहले से ही नीम के पेड़ से यह सफेद झाग युक्त तरल पदार्थ निकल रहा है, जो कि पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. नीम के पेड़ से निकल रहे झाग युक्त तरल पदार्थ को लेने के लिए गांववालें प्लास्टिक की बोतल लेकर लोग पहुंच रहे हैं.

बोतलों में भरकर ले जा रहे तरल पदार्थ

साथ ही उसे बोतलों में भरकर ले जा रहे हैं. धोबहा गांव में रहने वाले रामदास यादव का कहना है कि सनातन धर्म में नीम के पेड़ को धार्मिक मान्यताओं से जोड़ा जाता है. इसी क्रम में गांव की महिलाएं नीम के पेड़ से निकलने वाले इस तरल पदार्थ को दूध को दूध कह रही है. साथ ही वह कह रही है कि यह मां शीतला का प्रसाद है. धोबहा गांव की रहने वाली पूजा का कहना है कि नीम के पेड़ से 13 मार्च से लगातार दूध निकल रहा है.

महिलाएं कर रही पूजा

हम लोग पेड़ के पास माता की फोटो रखकर पूजा कर रहे हैं और जो दूध निकल रहा है उसे हम लोग बोतल में भरकर ले जा रहे हैं और इससे कई बीमारियां ठीकहो जाएगी.

Advertisements
Advertisement