श्रावस्ती : जिले के भिनगा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया. बाद में वीडियो बनाकर उसका शोषण करता रहा. परेशान पीड़िता अपने पति के पास राजकोट चली गई. वहां पहुंचा आरोपी धमकी देकर उसे वापस ले आया. अब आरोपी फोटो व वीडियो वायरल करने व पीड़िता के पति को मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.
एसपी घनश्याम चौरसिया को दिए शिकायती पत्र में पीड़िता ने कहा है कि उसका पति राजकोट में मजदूरी करता है। घर पर वह अपने बच्चों के साथ रहती है. इसका फायदा उठाकर भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भुजंगा निवासी मकसूद खान पीड़िता के घर आ गया. यहां उसने डरा धमका कर न सिर्फ दुष्कर्म किया बल्कि वीडियो भी बना लिया.
इसके बाद से वह वीडियो दिखाकर शारीरिक शोषण कर रहा है. वहीं विरोध करने पर पिटाई भी करता है. इससे तंग होकर पीड़िता अपने पति के पास राजकोट चली गई. वहां पहुंचा आरोपी पीड़िता उसके बच्चों से दुष्कर्म की धमकी देते हुए वापस ले आया. बाद में पीड़िता को बंधक बनाकर दुष्कर्म करता रहा. अब पीड़िता के पति को जान से मरवाने की धमकी दे रहा है.
पीड़िता ने एसपी से हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की मांग की है. प्रभारी निरीक्षक भिनगा भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज किया जा रहा है, जल्द ही आरोपी गिरफ्तार किया जाएगा.