Madhya Pradesh: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: अगवा कर बनाया था हवस का शिकार, पुलिस ने भेजा जेल

Madhya Pradesh: पुलिस ने नाबालिग लड़की के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन के निर्देश पर चलाए गए अभियान में यह सफलता मिली. मामला 10 मार्च 2025 का है. पीड़िता के परिजनों ने थाना मानपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि तुलसीराम बंजारा उनकी 14 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है, पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

जांच में पता चला कि आरोपी तलछीराम उर्फ तुलसीराम पीड़िता को फरीदाबाद ले गया था. वहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता को फरीदाबाद से बरामद कर लिया.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम शंकरपुर के क्रेशर के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना नाम तलछीराम उर्फ तुलसीराम बताया। वह श्योपुर के शौभागपुरा का रहने वाला है और 20 वर्ष का है. इस गिरफ्तारी में निरीक्षक पप्पू सिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम और साइबर सेल की अहम भूमिका रही। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है.

मानपुर थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि आरोपी ने नाबालिक बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया,आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

Advertisements
Advertisement