Uttar Pradesh: मिर्ज़ापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलस गए हैं, जिन्हें स्थानीय उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है आकाशीय बिजली गिरने के बाद गांव में आकर मच गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जानकारी के मुताबिक हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव निवासी सच्चिदानंद पुत्र त्रिभुवन 24 वर्ष तथा हिमांशु पुत्र त्रिभुवन 18 वर्ष अपने खेतों में मसूर की पककर तैयार फसल की कटाई में जुटे हुए थे इसी दरमियान गुरुवार को तड़के 9:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से दोनों भाई इसकी चपेट में आ गए. आकाशीय बिजली गिरने की आवाज सुनकर तथा मौके पर दोनों भाईयों को झूलसा अवस्था में देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे हैं किसानों ने शोर मचाना शुरू कर दिया था, जिस पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में दोनों भाईयों को स्थानीय उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.
गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में खासकर पूर्वांचल में पिछले दो दिनों से मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन के बीच गुरुवार को मौसम में नरमी के साथ कहीं-कहीं बूंदाबादी होने से किसानों की धड़कनें बढ़ गई हैं.
बताते चलें कि पिछले दो दिनों से मौसम में लगातार हो रहे परिवर्तन को देखते हुए किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई हैं. इन दिनों किसान खेतों में दलहनी फसलों के अलावा अन्य पक कर तैयार फसलों की कटाई में जुटे हुए हैं. इधर मौसम का रुख लगातार बदल रहा है धूप और छांव के साथ-साथ कहीं-कहीं बूंदाबादी होने से किसानों के माथे पर परेशानी के बल पड़ने लगे हैं.