कोंडागांव में पेड़ पर लटकता मिला ट्रैफिक पुलिस के जवान का शव, हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से एक बड़ी खबर है. यहां ट्रैफिक पुलिस के जवान का शव पेड़ पर लटकता मिला है. इसके बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई है. फिलहाल इसे सुसाइड का केस माना जा रहा है. हालांकि पूरा मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक जिले के डीएनके कालोनी स्थित सरकारी आवास के बाहर आम पेड़ पर ट्रैफिक पुलिस के जवान का शव लटका दिखाई दिया. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने शव नीचे उतारा.

जवान की हत्या कर उसे लटकाया गया है या उसने फांसी लगाकर सुसाइड किया है. फिलहाल ये जांच का विषय है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

देर रात परिवार को छोड़कर आया था

आस पास लोग का कहना कि बुधवार को जवान अपने पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे. जिसके बाद परिवार वालों को छोड़ कर आधी रात को अपने शासकीय आवास में आए थे.सुबह उनकी लाश पेड़ पर लटकती हुई मिली. इसकी जानकारी आसपास के लोगों ने परिजनों को दी. परिजन भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी है. इस घटना के बाद सभी पुलिस विभाग में शोक की लहर है.

Advertisements
Advertisement