श्योपुर: बढ़ती लूट सहित अन्य घटनाओं को लेकर कांग्रेसियों ने कोतवाली थाने पर धरना प्रदर्शन कर पुलिस पर खूब बरसे, कांग्रेसियों ने कहा कि लूट सहित अन्य घटनाएं पुलिस की नाकामी का परिणाम है. धरना प्रदर्शन के बाद कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर चोरी लूट सहित अन्य वारदातों को रोके जाने की मांग की है. दरअसल श्योपुर शहर में लूट अन्य वारदाते आए दिन घटित हो रही है।जिससे श्योपुर शहर के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
कांग्रेस ने इस मामले को लेकर धरना प्रदर्शन किया।कांग्रेस का धरना प्रदर्शन करीब आधा घंटे तक चला. कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि चोर, बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन न तो पुलिस लूट सहित अन्य घटनाओं को रोक पा रही है। श्योपुर शहर के लोगों की नींद हराम हो गई है. लोग खौफजदा हो गए है. कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेवाजी की इसके बाद थाना प्रभारी सतीश दुबे को ज्ञापन सौंपा जिससे वारदातों पर रोक लगाई जा सके.
कांग्रेसियों ने महिला के साथ हुई लूट की घटना पर आक्रोश जताया
श्योपुर शहर के मेन बाजार में अज्ञात बदमाश झपट्टा मारकर एक महिला के गले से मंगलसूत्र लूट लिया.महिला के चिल्लाने पर आरोपी बदमाश वहां से भाग गया।महिला रामदुलारी पत्नी पुरुषोत्तम मीणा निवासी श्योपुर अपनी देवरानी के साथ मैंन बाजार में खरीददारी करने के लिए आई थी तभी उसके साथ यह घटना घटित हुई.इस घटना को लेकर कांग्रेस नेताओं ने आक्रोश जाहिर किया है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा अक्षय तृतीया पर होती है वैवाहिक सामान की खरीददारी
कांग्रेस के नेता दौलतराम गुप्ता बोले कि अक्षय तृतीया पर शादी विवाह के लिए परिवार के लोग सामान की खरीददारी करने के लिए बाजार पहुंचते है. मैन मार्केट में पुलिस की तैनाती होना चाहिए ताकि इस तरह की घटना पर अंकुश लगाया जा सके.
थाना प्रभारी बोले जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होगा
कांग्रेस नेताओं ने एक आवेदन दिया है। जिसमें महिला के साथ हुई घटना को लेकर आक्रोश जताया है.जल्द ही महिला के साथ लूट करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.