Left Banner
Right Banner

इटवा : पति के साथ ससुराल लौट रही थी गर्भवती महिला, अचानक नहर में कूदकर दी जान

इटावा: इटावा जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. गुरुवार को एक गर्भवती महिला ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जान देने का प्रयास किया. यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने पति के साथ मायके से ससुराल लौट रही थी.

शिवम नाम का युवक अपनी 25 वर्षीय गर्भवती पत्नी खुशबू को मायके से घर ले जा रहा था. जैसे ही उनकी बाइक लोहिया नहर पुल के पास पहुंची, खुशबू ने नहर में रुपये डालने के बहाने उतरकर अचानक नहर में छलांग लगा दी. शिवम के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से महिला की तलाश शुरू की, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है.

पारिवारिक विवाद

खुशबू की मां निर्मला ने बताया कि उनकी बेटी की शादी 11 दिसंबर 2021 को औरैया जिले के उमरेन गांव के रहने वाले शिवम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दंपति के बीच विवाद चल रहा था. खुशबू पिछले दो महीने से अपने मायके में रह रही थी और वह चार महीने की गर्भवती थी.

निर्मला ने यह भी आरोप लगाया कि खुशबू के ससुराल वाले उसका सही तरीके से ख्याल नहीं रख रहे थे. बुधवार को शिवम ने मायके आकर खुशबू को वापस ले जाने की बात कही. खुशबू ने जाने से इनकार किया, लेकिन परिवार के समझाने पर वह पति के साथ जाने को तैयार हो गई.
पुलिस जांच

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला की तलाश जारी है। पुलिस पारिवारिक विवाद के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। महिला के ससुराल वालों से भी पूछताछ की जा रही है.

Advertisements
Advertisement