MP में छात्रों की फीस हड़पने का अनोखा मामला: साइबर कैफेवाला जमा करता था 1 रुपया, बाकी रकम कर लेता था गबन!

नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में स्कूली बच्चों और कॉलेज स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ऑनलाइन 1 रुपया कॉलेज में जमाकर बाकी फीस अपने पास रख लेता था.

पुलिस ने बताया कि आरोपी वैभव जैन अरिहंत साइबर कैफे का संचालक है. उसने गाडरवारा पीजी कॉलेजके छात्र-छात्राओं से 2 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी कर ली. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

ठगी का अनोखा तरीका
पीजी कॉलेज गाडरवारा के प्रिंसिपल अखिलेश जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि साइबर कैफे संचालक वैभव जैन (32) शिवाजी वार्ड का निवासी है. वह अपने साइबर कैफे के जरिए छात्रों की फीस और छात्रवृत्ति की राशि में हेराफेरी कर रहा था. उसका तरीका बेहद चालाकी भरा था. वह छात्रों से फीस लेकर मात्र 1 रुपए कॉलेज के खाते में जमा करता था और क्यूआर कोड जनरेट कर शेष राशि अपने पास रख लेता था. इस तरह उसने कॉलेज के छात्र-छात्राओं से कुल 2 लाख 18 हजार 49 रुपए की ठगी कर ली.

शिकायत मिलते ही गाडरवारा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वैभव जैन को हिरासत में लिया. उसके खिलाफ बीएनएस के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि वैभव जैन लंबे समय से इस तरह की ठगी कर रहा था, जिसके चलते कई छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया.

नरसिंहपुर पुलिस ने जताया आभार
नरसिंहपुर पुलिस ने इस मामले में सूचना देने वाले स्थानीय लोगोंका आभार व्यक्त किया है. पुलिस का कहना है कि इस कार्रवाई से उन लोगों पर अंकुश लगेगा, जो स्कूली बच्चों और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं.

पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी है कि वे ऑनलाइन भुगतान करते समय सावधानी बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

Advertisements
Advertisement