खेत में चरने गई बकरी तो आपस में भिड़ गए पड़ोसी, एक ने दूसरे की पीट-पीट कर ली जान

उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मामूली विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह घटना फेफना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में गुरुवार रात को हुई, जब 30 साल के अवधेश की अपने पड़ोसी मंदीप से बकरी को लेकर कहासुनी हो गई. दरअसल अवधेश की बकरी पड़ोसी के खेत में चली गई जिसके बाद दोनों में विवाद शुरू हो गया. बहस के बाद दोनों के बीच मारपीट होने लगी.

डंडों से हमला, मौके पर मची अफरा-तफरी

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कहासुनी के दौरान मंदीप और उसके रिश्तेदार संदीप ने अवधेश पर डंडों से हमला कर दिया. हमले में अवधेश के सिर पर गंभीर चोट लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई और लोग सहमे हुए नजर आए.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. सर्कल ऑफिसर (सीओ) मोहम्मद उस्मान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

गांव में तनाव, पुलिस कर रही जांच

हत्या की इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस सतर्कता बरत रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विवाद अचानक बढ़ा और उन्होंने ऐसी अनहोनी की उम्मीद नहीं की थी. पीड़ित परिवारों ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा.

Advertisements
Advertisement