चंदौली हादसा: काम खत्म कर आराम कर रहा था मजदूर, टैंकर ने रौंद दिया

चंदौली : अलीनगर थाना क्षेत्र के मासूम पब्लिक स्कूल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक टैंकर ने पेड़ के नीचे आराम कर रहे पेंटर मजदूर को कुचल दिया. इस हादसे में 47 वर्षीय दीनदयाल की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतक दीनदयाल मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के तारनपुर गांव का निवासी था. वह मुगलचक में अपनी बहन चंद्रकला देवी के घर रहकर पेंटिंग का काम करता था. शुक्रवार को मासूम पब्लिक स्कूल में पेंटिंग का काम करने के बाद, वह अपने साथी भोला के साथ नीम के पेड़ के नीचे आराम कर रहा था.

भोला के अनुसार, कयामू सभासद के हाते में खड़ा टैंकर अचानक बेकाबू हो गया और दीनदयाल को कुचलते हुए निकल गया. इस दौरान भोला बाल-बाल बच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया और टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया है। इस बीच, मृतक के परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और उचित मुआवजे की मांग की है.

अलीनगर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर रमेश यादव ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisements
Advertisement