डिंडोरी : जमीन से निकला मुर्दा, रहस्यमयी मौत का खौफनाक सच आने वाला है सामने

डिंडोरी : मध्यप्रदेश के आदिवासी जिला डिंडोरी में धरती के भीतर गड़े हुए मुर्दे को 7 दिनों के बाद पुलिस ने दोबारा खोदकर बाहर निकाला हैं. सनसनी खेज घटना जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र की ग्राम अमेरा की बताई जा रहीं हैं, जहां शुक्रवार की दोपहर शहपुरा पुलिस अपनी टीम के साथ ग्राम अमेरा पहुंची और जमीन में दफनाए गए मृत युवक के शव को खोदकर बाहर निकाला.

दरअसल पूरे मामले की जानकारी देते हुए शहपुरा थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने बताया कि 14 मार्च को अचानक अमेरा गांव निवासी युवक मानसिंह धुर्वे पिता तोप सिंह उम्र 30 साल की मौत हो गईं थी,जिसे 15 मार्च को परिजनों की मौजूदगी में सामाजिक रीति रिवाज के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

लेकिन बताया गया कि इस अंतिम संस्कार के दौरान परिवार के कुछ सदस्य मौजूद नहीं थे,युवक की आकस्मिक मौत के कारण मृतक की बहन मालती बाई और भाई ने शहपुरा थाना जाकर पुलिस से हत्या की आशंका जाहिर की और शव का पोस्टमार्टम करने का आवेदन दिया.

वही परिजनों के आवेदन पर शहपुरा एसडीएम के निर्देश पर शहपुरा पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में युवक के शव को दोबारा जमीन खोदकर बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रवाना किया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर शहपुरा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटेंगी.

Advertisements
Advertisement