बिना टिकट यात्रा करने वालों में मची अफरातफरी, हसनपुर जंक्शन पर रेलवे का बड़ा एक्शन

बिहार/समस्तीपुर :  खगड़िया रेलखंड के बीच स्थित हसनपुर जंक्शन पर शुक्रवार को दोपहर टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इससे ट्रेन पकड़ने आये यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इस दौरान 12 लोगों को बिना टिकट के पकड़ा गया. हसनपुर जंक्शन के टिकट चेकर की टीम एसीएम समस्तीपुर पीआरपी सिंह के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया,बिना टिकट यात्रा करने वालों पर हुई कार्रवाई 25425 का जुर्माना वसूली.

अचानक चलाये गये टिकट जांच अभियान से लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गयी. स्टेशन के दोनो प्लेटफार्म पर यह अभियान चलाया गया. स्टेशन पर टिकट लेकर यात्रा कर रहे यात्रियों ने कहा कि रेलवे प्रशासन को यह अभियान लगातार चलाना चाहिए. क्योंकि दिखावे के लिए कुछ समय के लिए केवल ट्रेन के यात्रियों के टिकट की जांच का कोई औचित्य नहीं है.

हसनपुर रेलवे जंक्शन पर लगातार टिकट जांच का अभियान चलना चाहिए. साथ ही स्थायी टीटी हसनपुर स्टेशन पर बहाल हो! साथ ही स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का भी विस्तार होना चाहिए। समस्तीपुर से पैसेंजर सहरसा जाने वाली ट्रेन में सुबह हसनपुर जंक्शन पर कुछ मिनट टिकट जांच का अभियान चलाया गया.

मुख्य टिकट निरीक्षक एसीएम पीआरपी सिंह के नेतृत्व में आयी टीम ने प्लेटफार्म नंबर एक व दो पर रहे सभी लोगों के यात्रा टिकट के साथ ही प्लेटफाॅर्म टिकट की भी जांच की मुख्य टिकट निरीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। लोग जरूरी टिकट लेकर ही यात्रा करें. मौके पर आरपीएफ थानाध्यक्ष प्रभारी गोविंद सिंह, लक्ष्मण सिंह, सहित आरपीएफ व कई टीटीई मौजूद थे.

Advertisements
Advertisement