बच्चे के चीखने से गूंज उठा गांव, तेंदुए ने आंगन से उठाया, खेत में मिला शव

उत्तर प्रदेश : बहराइच जिले के कतर्नियाघाट के सुजौली रेंज के सुजौली ग्रामसभा के भैंसाही गांव में रात लगभग साढ़े सात बजे घर के आंगन में खेल रहे मासूम विक्की पुत्र विशाल उम्र लगभग 4 वर्ष अपने आंगन में खेल रहा था तेंदुए ने हमला कर दिया और उसे अपने जबड़े में दबा लिया और उसको दबाकर गेहूं के खेत में भाग गया.

Advertisement

इस दौरान घर वालों को जब जानकारी मिली तो शोरगुल मचाया, सूचना सुजौली पुलिस ,सुजौली प्रधान राजेश गुप्ता और वन विभाग को दी गई मौके पर सुजौली पुलिस के वरिष्ठ उप निरीक्षक शैलेंद्र सोनकर,उप निरीक्षक अफजल खान , उपनिरीक्षक चंदन यादव,कास्टेबल नीतीश कुमार करीब 500 से ज्यादा ग्रामीणों ने गेहूं के खेतों में जमकर हांका लगाया और इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे ढूंढने के पश्चात विक्की का शव अमर चौधरी के गेहूं के खेत में मिला और बच्चे के शव को उठा कर घर ले गए जहां पर मासूम की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

बालक के परिजनों के मुताबिक पिछले काफी समय से तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है था इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद मौके पर कोई भी वनकर्मी नहीं पहुंचा है. थानाध्यक्ष हरीश सिंह ने बताया कि बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

Advertisements