राजधानी से थाना परिसर में आग लगने की बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर के खमतराई थाना परिसर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है कि थाना परिसर में खड़ी कार भी आग की चपेट में आ गई।
वहीं शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। कार में आग लगने से आसपास खड़ी अन्य वाहनों को भी मामूली नुकसान हुआ। पुलिसकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
Advertisements